वृद्धजनों को घर-घर पहुँचकर कर रहे हैं सम्मान

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर से लगे हुए ग्राम छपारा कला में सोमवार की दोपहर को क्षत्रिय राजपूत समाज के वरिष्ठ सदस्य सिवनी निवासी मस्त राम सिंह के द्वारा ग्राम के गणेश लाल सिंह ठाकुर को अपने स्वस्थ्य जीवन के 94 वर्ष पूर्ण करने एवं दूसरां को इसके लिये प्रेरणा दायक जीवन व्यतीत करने पर शॉल, श्रीफल, प्रमाण पत्र के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।

ठाकुर मस्तराम सिंह के द्वारा जानकारी दी गयी कि राजपूत क्षत्रिय समाज के लगभग 26 वरिष्ठ वृद्ध सामाजिक जनों का इसी प्रकार से सम्मान किया जाना है, जिन्हें वे उनके घर पहुँचकर सम्मानित करेंगे। स्थानीय राजपूत क्षत्रिय समाज के सदस्यों के द्वारा इस कार्य की सराहना की गयी।

इस अवसर पर गणेश लाल सिंह के हम उम्र मछलन सिंह, रामायण सिंह, राम भवन सिंह, जय नारायण सिंह, डॉ.सल्लू सिंह, तीरथ सिंह, बलवीर सिंह और जगदीश सिंह भी उपस्थित रहे। उनका भी तिलक पुष्प हार के साथ स्वागत किया गया। उपस्थित वृद्ध जनों के द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अल्प आयु के कारणों पर विचार विमर्श किया गया।

इसके साथ ही इस अवसर पर कोरोना वायरस के संदर्भ में चर्चा की गयी। छपारा कला के अलावा मस्तराम सिंह के द्वारा ग्राम खैरी, गोरखपुर कला पहुँचकर भी उक्त ग्राम के वरिष्ठ सामाजिक वृद्धजनो ंका सम्मान किया गया। इस संबंध में उन्होंने कहा कि इस प्रकार वृद्धजनों के सम्मान करने से हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये संस्कार प्रस्तुत करना है।

इस मौके पर स्थानीय क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ठाकुर उज्जैन सिंह, ठाकुर जयकेश सिंह, ठाकुर अर्जुन सिंह, नंद किशोर सिंह, ठाकुर हरेंद्र सिंह सेंगर, सूरज सिंह ठाकुर एवं बड़ी संख्या में ग्राम के युवा उपस्थित रहे।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.