सराही जा रही शिक्षकों की भूमिका

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत शिक्षकों के द्वारा मेरी शाला मेरी जवाबदारी अभियान के तहत स्मार्ट क्लासेस आरंभ किये जाने से शिक्षकों की भूमिका को सराहा जा रहा है।

जनपद शिक्षा केंद्र छपारा के अंतर्गत शिक्षकों की चल रही ..मुहिम मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी.. में सक्रिय सहभागिता के साथ अगला कदम बढ़ाते हुए प्राथमिक शाला जोगीवाड़ा, छिंदवाह, कन्या आश्रम छिंदवाह, नवलगाँव, भीमगढ़, सागर (कौ.), मसूर भांवरी, महुआ टोला माध्यमिक शाला पहाड़ी टोला, देवरी कला, पायली, डुंगरिया आदि के शिक्षक – शिक्षिकाओं अपने स्वयं के व्यय से अपनी अपनी शालाओं में स्मार्ट एलईडी टेलीविजन लगाकर पाठशाला में स्मार्ट कक्षाएं प्रारंभ की हैं।

इसके चलते छात्र – छात्राएं यूट्यूब इंटरनेट, सोशल मीडिया और शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त होने वाली शैक्षिक सामग्री विद्यालय में देखकर शिक्षा नये तरीकों से ग्रहण कर सकेंगे। इसके साथ ही इन विद्यालयों ने बच्चों के बैठने के लिये फर्नीचर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया है।

इस पूरे काम में जनपद शिक्षा केंद्र छपारा की टीम से बीआरसीसी गोविन्द उईके के साथ ही साथ ही बीएसी राकेश तिवारी, रवि शंकर ठाकुर, मंजू लाल इनवाती, घनश्याम सनोड़िया जन शिक्षक रूपराम सनोड़िया, राजेश ठाकरे, रविंद्र ठाकुर, योगराज बिसेन, हसीब खान, राज कुमार डेहरिया ने अपने शाला भ्रमण के दौरान पृथक – पृथक दलों में उपस्थित होकर इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के शुभारंभ में अपनी सहभागिता की।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.