गोली चलने की अफवाह!

 

 

जिलाधिकारी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां!

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिलाधिकारी के द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह या फर्जी जानकारी न डालने के कड़े निर्देश के बाद भी सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्माया हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोशल मीडिया व्हाट्सऐप के कुछ समूहों में सिवनी में गोली चलने और चाकू चलने की ब्र्रेकिंग न्यूज जमकर वायरल होती रही। लोग सकते में थे कि आखिर सिवनी में कहां गोली चली और कहां चाकू चल गए। इस संबंध में आधिकारिक तौर पर किसी के द्वारा भी पुष्टि नहीं किए जाने से यही प्रतीत हुआ कि यह महज अफवाह ही थी।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मंगलवार को बस स्टैण्ड के पास हुई चाकूबाजी की घटना के बारे में संभवतः किसी के द्वारा अति उत्साह अथवा सुर्खियों में बने रहने की गरज से इस तरह की पोस्ट डाल दी गई होगी।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक और नगर कोतवाल तक पहुंचने के बाद संभव है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कोई कदम उठाया जाए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.