सद्भावना शिविर 02 को

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन बरघाट विधायक अर्जुनसिंह काकोडिया की अनुशंसा एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा अनुमोदित स्थान विकास खंड बरघाट के ग्राम धारना कला के उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। शिविर कार्यक्रम में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। अनुसूचित जाति के लिये चलाई जाने वाली योजनाओं पर प्रकाश डाला जायेगा।