दीपावली के पूर्व मिले शिक्षकों को वेतन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। समग्र शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री कमल नाथ को ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश के कर्मचारियों की विभिन्न माँगों पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेने की अपील की है।

संघ के प्रांताध्यक्ष सुरेश चंद दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रदेश में कार्यरत सहायक शिक्षकों के पद नाम परिवर्तन, केन्द्र के समान पाँच प्रतिशत महंगाई भत्ते की स्वीकृति आदेश, गृह भाड़ा भत्ता का सातवें वेतनमान के अनुरूप निर्धारण, दीपावली पर्व के पूर्व वेतन भुगतान की माँग की है।

संघ के जिला प्रवक्ता मनोज तिवारी ने बताया कि जिला संरक्षक किशोर दुबे, अध्यक्ष संतोष चौहान, अजय शर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, सुदेश दत्त दुबे, अशोक वर्मा, प्रकाश तिवारी, जय श्रीवास्तव, बेनीराम कहार ने सहायक शिक्षकों की माँगों पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की अपेक्षा जतायी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.