पुलिस ने जप्त की बस
(ब्यूरो कार्यालय)
धनौरा (साई)। धनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवारा (आमानाला) के पास बस पलटने और उसकी चपेट में आने से आठ विद्यार्थियों के घायल होने के बाद कही जा रही है। यह हादसा मंगलवार की शाम को उस समय हुआ जब बस, स्कूल से विद्यार्थियों को छोड़ने के लिये निकली थी। बस में ज्यादा विद्यार्थी नहीं थे।
जिले की सड़कों पर फर्राटा भर रही बसें फिटनसे की धज्जियां उड़ा रही हैं। नियमों को ताक पर रखकर चल रहीं इन बस की वजह से हादसों में वृद्धि हो गयी है। संबंधित महकमा हाथ पर हाथ रखे तमाशाबीन बना हुआ है। जिले के साथ गैर जिले और प्रांत के यात्री हादसे के शिकार हो रहे हैं। संबंधित महकमे की अनदेखी के कारण अब हादसे के शिकार विद्यार्थी भी होने लगे हैं।
धनौरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन स्कूलों के विद्यार्थियों को एक बस, आसपास के ग्रामों में छोड़ती और वहाँ से लाती है। प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह बस, विद्यार्थियों को उनके संबंधित स्कूल में पहुँचाने के बाद शाम को उनको छोड़ने के लिये स्कूल से निकली थी। बस में सवार अधिकांश विद्यार्थियों को यह बस उनके ग्राम छोड़ चुकी थी।
इसी दौरान ग्राम माथनपुर से विद्यार्थियों को छोड़कर, बस लौट रही थी। अभी बस ग्राम सोनवारा के पास पहुँची ही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना के चलते बस में सवार लगभग आठ विद्यार्थी घायल हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुँचे परिजन सभी बच्चों को उपचार के लिये अपने साथ लेकर चले गये। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
थाना प्रभारी एस.एस. भारद्वाज ने बताया कि लापरवाही पूर्वक बस चलाने की वजह से पलटी है। इस मामले में बच्चों के बयान बुधवार को लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित बस संचालक और चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बस पलटने की सूचना के बाद जन शिक्षक को मौके पर भेजा गया था. क्षेत्र के स्कूलों में चल रही बसों की जाँच के लिये धनौरा थाना प्रभारी व तहसीलदार से बात की गयी है. जल्द ही ऐसी बसों के फिटनेस आदि की जाँच करायी जायेगी ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों.
प्रकाश ठाकुर,
बीआरसी धनौरा.

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.