सिवनी विधायक ने दिया है जनता को धोखा : काँग्रेस

 

मेडिकल कॉलेज़ मामले में काँग्रेस झुग्गी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने दिया जवाब

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कड़कड़ाती सर्दी के बीच मेडिकल कॉलेज़ के संबंध में आरोप प्रत्यारोपों के कारण सियासी गर्माहट महसूस की जाने लगी है। लोग इसे आने वाले जनपद, जिला पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं।

काँग्रेस के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश मानाठाकुर के द्वारा सिवनी विधायक दिनेश राय के मीडिया प्रभारी के द्वारा जारी की गयी उस विज्ञप्ति जिसमें काँग्रेस के वरिष्ठ नेता अशुतोष वर्मा की विज्ञप्ति में लगाये गये आरोपों का जवाब दिया गया था, का जवाब दिया गया है।

उनके द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मेडिकल कॉलेज़ के संबंध में सिवनी विधायक को अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से काँग्रेस के वरिष्ठ नेता आशुतोष वर्मा ने जो आईना दिखाया उससे सिवनी विधायक बौखला गये हैं। यह पहला अवसर नहीं है कि उनके खिलाफ सच लिखने वालों को वह अमर्यादित भाषा से अपने ज्ञान का परिचय देते हैं, यदि हकीकत में सिवनी में मेडिकल कॉलेज़ स्थापित करने की मंशा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सिवनी विधायक दिनेश राय की होती तो आज सिवनी मेडिकल कॉलेज़ निर्माणाधीन होता।

राजेश मानाठाकुर ने विज्ञप्ति में आगे कहा है कि जब से शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, सिवनी के साथ प्रपंच ही रचा है। सिवनी को संभाग मुख्यालय बनाने की बात हो, कृषि विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज़ और ऐसी अनेक घोषणा कर कभी उन घोषणाओं पर अमल नहीं किया। आचार संहिता के लगने के चंद घण्टे पहले मेडिकल कॉलेज़ का भूमि पूजन कर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सिवनी विधायक दिनेश राय ने सिवनी की जनता के साथ धोखा किया है, आज तक मेडिकल कॉलेज़ का काम प्रारंभ नही हो सका।

विज्ञप्ति के अनुसार काँग्रेस के वरिष्ठ नेता आशुतोष वर्मा ने हमेशा सिवनी के विकास की बात रखने के लिये पत्र और मीडिया का सहारा लिया है उनकी लेखनी के समझदार लोग कायल हैं। झोतेश्वर से रामटेक बड़ी रेल लाईन, पासपोर्ट कार्यालय, आकाशवाणी केन्द्र, छिन्दवाड़ा से नैनपुर बड़ी रेल लाईन, यह कार्य सिवनी के विकास के लिये अच्छी सोच रखने वाला बुद्धिजीवी ही कर सकता है।

विज्ञप्ति के अनुसार ऐसे बुद्धिजीवी को मानसिक दिवालिया कहकर सिवनी विधायक दिनेश राय ने अपने अल्प ज्ञान का परिचय दिया है। आशुतोष वर्मा के प्रयास से पूर्व सांसद स्व.विमला वर्मा ने रामटेक से गोटेगाँव बड़ी रेल लाईन का सर्वे कराकर तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.व्ही. नरसिंहाराव के हाथों भूमि पूजन कराया था। सिवनी का दुर्भाग्य ही कहेंगे उसके बाद लगातार सिवनी लोकसभा से भाजपा के सांसद आया – राम, गया – राम चुनाव जीतते रहे और उन्होंने इस दिशा में कोई पहल नहीं की।

विज्ञप्ति के अनुसार अपने निर्वाचित जन प्रतिनिधि से प्रश्न पूछने का अधिकार जनता को है। यदि वह सिवनी के विकास के लिये काम नहीं कर पा रहे हैं तो कम से कम मर्यादित शब्दों का प्रयोग करें, वरिष्ठ लोगों पर इस तरह की टीका टिप्पणी करना सिवनी विधायक दिनेश राय को शोभा नहीं देता। सिवनी की जनता जवाब चाह रही है कि सिवनी मेडिकल कॉलेज़ का काम कब प्रारंभ होगा।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.