सिवनी के कुम्हार भी देख रहे दतिया कलेक्टर के जैसे आदेश का रास्ता!

दतिया कलेक्टर के फैसले से कुम्हारों के चेहरे पर मुस्कान, दीपावाली में मिट्टी के दीये को किया कर मुक्त
(भोला श्रीवास्तव)


सिवनी (साई)। चायना आईटम्स को बाय बाय कहने की अपीलों के बीच मिट्टी के दियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के दतिया जिला कलेक्टर के एक आदेश की प्रदेश भर में जमकर चर्चा हो रही है। दतिया के जिला कलेक्टर ने दतिया जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में मिट्टी से बने सामानों को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके बाद कुम्हारों में खुशी की लहर है। कलेक्टर के फैसले से कुम्हारों को काफी उम्मीद है।


बताया जाता है कि जिला कलेक्टर दतिया के आदेश के अनुसार मिट्टी के दीये बेचने पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। प्रदेश के दतिया जिले में कलेक्टर के फैसले से कुम्हारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि नगर पालिका क्षेत्र में उन्हें कोई परेशानी भी नहीं है। इस फैसले से मिट्टी के दिए बनाने वाले लोगों के हौसले भी बुलंद होंगे। वे शहर आकर अपनी दुकान लगा सकेंगे।


दरअसल, दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने एक अभिनव पहल करते हुए जिले के नगरीय निकाय को निर्देशित किया है कि वे कुम्हारों से किसी तरह का कोई टैक्स ना लें और मिट्टी के सामान की बिक्री के लिए कुम्हारों को प्रोत्साहित करें। कुछ साल पहले तक देश के बाजारों में दीपावली के समय मिट्टी के दीपों की बिक्री खूब होती थी।


मगर जब से चाइना के दीपक और दूसरे सामान आए हैं, उसके बाद से लोगों का रूझान मिट्टी के दीपकों के प्रति कम हुआ है। इसे देखते हुए दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने एक अभिनव पहल करते हुए सभी नगरीय निकाय को निर्देशित किया है कि वे कुम्हारों से किसी तरह का कोई टैक्स ना लें और मिट्टी के सामान की बिक्री के लिए सभी को प्रोत्साहन दें।
चाइना के सामान के बाजार पर कब्जे से दुखी कुम्हार भी कलेक्टर के आदेश से खुश नजर आ रहे हैं। कुम्हारों का कहना है कि गरीबों के लिए कलेक्टर ने कम से कम कुछ तो सोचा। कुम्हारों की रोजी-रोटी और भारतीय परंपरा को बचाने के लिए दतिया कलेक्टर की यह पहल भले ही बहुत छोटी हो लेकिन काफी सराहनीय पहल है।
दतिया कलेक्टर का आदेश जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही सिवनी जिले के कुम्हारों की नजरें जिला प्रशासन की ओर ही दिख रहीं हैं। कुम्हारों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बालाघाट के सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन, मण्डला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते (चूंकि दोनों के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा सिवनी जिला है) के अलावा सिवनी विधायक दिनेश राय, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया, लखनादौन के विधायक योगेंद्र सिंह सहित जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार खुराना को चाहिए कि वे भी जिला प्रशासन से चर्चा कर सिवनी के लिए भी इस तरह का आदेश जारी करवाएं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.