आठ माह से बंद पड़ी है हाई मास्ट लाईट
(आनंद नारायण तिवारी)
छपारा (साई)। फोरलेन पर छपारा बायपास से छपारा शहर में प्रवेश के स्थल पर लगी उच्च मस्तूल प्रकाश (हाई मास्ट लाईट) पिछले आठ माह से बंद पड़ी है जिससे यहाँ दुर्घटनाओं का खतरा बरकरार है। यह दो कंपनियों के झगड़े में बंद बतायी जा रही है।
छपारा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी से लखनादौन होकर नरसिंहपुर जिले की सीमा तक फोरलेन के निर्माण का काम मीनाक्ष़्ाी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कराया गया था। इस सड़क का संधारण भी इसी कंपनी के द्वारा लगातार ही किया जाना चाहिये था।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि छपारा से लेकर गणेशगंज तक फोरलेन के रूके काम को उदित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा कराये जाने के बाद अब मीनाक्षी और उदित कंपनी के बीच यह हाई मास्ट लाईट झूला झूल रही है। दोनों ही कंपनियां इस लाईट के संधारण और संचालन को लेकर एक दूसरे पर ही इसकी जिम्मेदारी थोपते हुए नजर आती है।
सूत्रों ने बताया कि इस लाईट को चालू किये जाने को लेकर थाना प्रभारी राजन उईके के द्वारा एनएचएआई अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है, लेकिन उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से इस मामले में हस्ताक्षेप कर इस लाईट को चालू कराने की जनापेक्षा व्यक्त की है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.