सूर्य मंदिर में मड़ई का आयोजन 10 को

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर की ऐतिहासिक धरोस्थलों में से एक प्राचीन सूर्य मंदिर बरघाट नाका पॉवर हाऊस के पास पिछले वर्षाें की तरह इस वर्ष भी 10 नवंबर को विशाल मड़ई का आयोजन किया गया है।

बताया गया है कि पिछले तीन वर्षाें से इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल पर विशाल मड़ई का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष मड़ई में माँ भगवती चण्डी देवी का आगमन इस मड़ई में होने जा रहा है। माँ भगवती चण्डी देवी डीईओ ऑफिस के पास काली मसान माई विजय चौरसिया के घर के सामने से होते हुए सूर्य मंदिर प्रांगण मे पहुँचेगी एवं शाम 05 बजे से अहीरी नृत्य का आयोजन भी आयोजकों द्वारा किया गया है।

उल्लेखनीय होगा कि जीर्ण – शीर्ण अवस्था मे पड़े उक्त सूर्य मंदिर का काया कल्प पिछले कुछ वर्षाें से होटल बाहुबली के संचालक संतोष अग्रवाल एवं शनिधाम ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके तहत यहाँ पर बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस प्रांगण में मड़ई भरने का यह तीसरा वर्ष रहेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.