मंगलवार से फिर गूंजेंगी शहनाईयां

 

 

इस साल महज़ 14 हैं विवाह के मुहूर्त

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। देवउठनी ग्यारस के बाद शुभ कार्य आरंभ हो गये पर विवाह के ज्यादा मुहूर्त नहीं हैं। 19 नवंबर से विवाह आरंभ होंगे। साल 2019 के अंतिम डेढ़ माह में सिर्फ 14 दिन ही विवाह के मुहूर्त हैं।

इस साल के बाकी डेढ़ माह में 14 दिन ही विवाह के लिये मुहूर्त हैं। मुहूर्त, 19 से 30 नवंबर तक नौ दिन हैं। नवंबर व दिसंबर को मिलाकर विवाह के लिये 14 मुहूर्त ही हैं। नवंबर में 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 30 और दिसंबर में पाँच, छः, सात, 11, 12 आदि तिथियां विवाह के लिये शुभ हैं। इस साल ग्यारस के बाद शुभ कार्य तो आरंभ हो गये हैं लेकिन विवाह के मुहूर्त नहीं होने के कारण अभी विवाह नहीं हो रहे हैं।

इसका कारण वर्तमान में सूर्य का तुला राशि में होना है। तुला राशि में सूर्य के होने के कारण विवाह नहीं होते। 17 नवंबर को सूर्य जैसे ही तुला से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, वैवाहिक समारोह आरंभ हो जायेंगे। 15 दिसंबर के बाद एक माह के लिये विवाहों पर फिर रोक लग जायेगी। 16 दिसंबर को सूर्य अपने गुरु की राशि धनु में प्रवेश कर जायेंगे। इसी के साथ खरमास आरंभ हो जायेगा। खरमास में विवाह नहीं होते।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.