शाईनिंग स्टार, जीएससी बनीं एसपीएल की सरताज

 

 

(खेल ब्यूरो)

सिवनी (ंसाई)। सिवनी प्रीमियर लीग का समापन रविवार को हो गया। वेटरन वर्ग में जीएसी सरताज बनीं तो शाईनिंग स्टार ने भी अपना परचम लहराया।

एसपीएल के सवश्रेष्ठ खिलाड़ी दिलीप बिजुआ रहे जिन्हें सीरीज़ जीतने के एवज में एलसीडी टीवी के साथ लगातार 06 छक्कों पर 20 हज़ार का नगद पुरुस्कार ओर चमचमाती हुई ट्रॉफी दी गयी। इस आयोजन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में बेस्ट बॉलर का खिताब बाबा-11 के विशाल, बेस्ट फील्डर विकेट कीपर सुनील सिंग, बेस्ट बैट्समेन नेशनल स्पोटर््स के बब्बू रहे। सभी को पाँच – पाँच हज़ार रुपये नगद पुरूस्कार के साथ एवार्ड की ट्रॉफियां भी प्रदान की गयीं।

अनुशासित खिलाड़ी के लिये टेक्निकल टीम ने बॉयज क्लब के आसिम खान और शाईनिंग स्टार के मोनू मुज़म्मिल को चुना। गेम चेंजर खिलाड़ी बॉयज क्लब के अक्की आकिब रहे, जिन्हें जॉय कम्प्यूटर की ओर से होम थियेटर म्यूजिक सिस्टम दिया गया। वेटरन वर्ग की सदभाव सीरीज़ नफीस खान के नाम हुई।

आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि फाईनल मुकाबले के बाद लगभग 02 घण्टे तक इस भव्य आयोजन के पुरूस्कार वितरण का कार्यक्रम चलता रहा, जिसमें जिला क्रिकेट संघ सिवनी के पूर्व अध्यक्ष राजा बघेल, हॉकी खिलाड़ी असलम भाई, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन, नानू पंजवानी करम सिंग बघेल, व्यवसायी अखिलेश चौहान, आशू अग्रवाल, अरुण यादव, सुशील अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

संयोजक क़ाबिज़ खान ने फाईनल मुकाबलों का विवरण देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का पहला फाईनल मुकाबला वेटरन वर्ग में राजपूताना और गजानंद के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपूताना क्लब ने 12 ओवरों में 89 रन बनाये। राजपूताना की ओर से चक्रेश ने 35 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गजानंद की टीम ने यह मैच 03 गेंद शेष रहते जीत लिया और वेटरन वर्ग की सदभाव चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं ओपन वर्ग में फाईनल मुकाबला बाबा-11 और शाईनिंग स्टार के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर शाईनिंग स्टार ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा-11 की टीम ने 12 ओवर में 149 रन बनाये। बाबा-11 की ओर से दिलीप ने 40 रन बनाये और उनका साथ देते हुए सुनील ने भी 35 रन बनाये। वही शाइनिंग स्टार की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज राजा और मलिक की तूफानी बल्लेबाजी से यह मैच 10 ओवरों में समाप्त हो गया। शाईनिंग स्टार की ओर से राजा ने 68 रन और मलिक ने 67 रन बनाये। इस तरह शाईनिंग स्टार की टीम ने एक लाख रुपये की नगद पुरूस्कार राशि के साथ यह महत्वपूर्ण प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।

दोनों ही फाइनल मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका बीसीसीआई के लेवल वन के एंपायर संदीप बक्श, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के रजिस्टर्ड एंपायर आनंद त्रिपाठी थे। मैच रेफरी कलाम खान रहे। ऑनलाईन स्कोरिंग की ज़िम्मेदारी अमित सिसोदिया और राहुल ने सम्हाली।

आयोजन के अंत में अध्यक्ष नरेंद ठाकुर ओर सचिव अभिषेक दुबे ने मंच से सभी का आभार व्यक्त कर सभी सहयोगियों, खिलाड़ियों, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर पालिका, मिशन स्कूल सहित समस्त क्रिकेट प्रेमियों के साथ विशेष तौर पर सिवनी मीडिया के प्रति भी आभार व्यक्त किया।।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.