शिव-पार्वती विवाह कल

 

भोलेनाथ की बारात की होने लगी तैयारियां, बंटने लगे आमंत्रण

(संजीव प्रताप सिंह)

सिवनी (साई)। हर साल की तरह इस साल भी महा शिवरात्रि पर भोलेनाथ की बारात सिद्ध पीठ माने जाने वाले मठ मंदिर से निकाली जायेगी। श्रीमठ मंदिर महाकाल समिति के द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। इसके लिये बकायदा आमंत्रण पत्र भी लोगों तक पहुँचाये जा रहे हैं।

देवाधिदेव महादेव के विवाह की पत्रिका में संगीत का कार्यक्रम बृहस्पतिवार को रात्रि 08 बजे से आयोजित किया जाने की बात कही गयी है। इसके अलावा महा शिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को महादेव की बारात मठ मंदिर से छिंदवाड़ा चौक के लिये शाम पाँच बजे प्रस्थान किये जाने की बात भी कही गयी है।

आयोजन समिति ने बताया कि देवाधिदेव महादेव की बारात मठ मंदिर से निकलकर मठ तालाब, ढीमरी मोहल्ला, चंडी चौक, दुर्गा चौक, गिरिजा कुण्ड के बाद नेहरू रोड से नगर पालिका तिराहे से शंकर मढ़िया की ओर मुड़ जायेगी। इसके बाद यह बारात शंकर मढ़िया, महावीर मढ़िया होते हुए छिंदवाड़ा चौराहे पहुँचेगी।

आयोजन समिति ने आगे बताया कि छिंदवाड़ा चौराहे में गणेश मंदिर के सौजन्य से भगवान शिव का प्रतीकात्मक विवाह माता पार्वती के साथ कराया जायेगा। इस पूरे कार्यक्रम को गरिमामय और भव्य बनाये जाने के लिये राम मंदिर, मठ मंदिर न्यास एवं श्री मठ मंदिर महाकाल समिति के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

वधु पक्ष की ओर से गणेश मंदिर समिति, महावीर मढ़िया समिति, शनि मंदिर छिंदवाड़ा रोड, हनुमान मंदिर गंज वार्ड, नागेश्वर मंदिर समिति, अंजनी किशोर व्यायाम शाला, दुर्गा उत्सव समिति, नव दुर्गा उत्सव समिति, खैरापति मंदिर समिति, एफसीआई मार्ग, दुर्गा उत्सव समिति, महाकाली दुर्गा उत्सव समिति, शनि मंदिर दुर्गा उत्सव समिति, रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, नस फैक्ट्री दुर्गा उत्सव समिति, माँ शक्ति दुर्गा उत्सव समिति, दादू धर्मशाला दुर्गा उत्सव समिति आदि के द्वारा बारात की आगवानी की जायेगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.