शिव मंदिर का हुआ जीर्णाेंद्धार

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। शिवरात्रि पर्व पर जहाँ नगर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता पूजन अर्चन के लिये लगा रहा, वहीं नगर के तकिया वार्ड स्थित धोबी मोहल्ला में पुराने शिव मंदिर का जीर्णांेद्धार किया गया। इसके तहत एक ओर मंदिर को भव्यता प्रदान की गयी वहीं शिव गौरी की मूर्ति एवं नंदी की स्थापना की गयी।

20 फरवरी को सुबह 10 बजे से ही प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन की शुरुआत कर दी गयी। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भण्डारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया।

ज्ञातव्य है कि इस मंदिर का जीर्णाेंद्धार कार्य नगर एवं वार्ड वासियों के सहयोग से किया गया, जिसे लेकर उत्साहित वार्ड वासियों के द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजन अर्चन का कार्यक्रम विधि विधान से कराया गया। वहीं मंदिर से लगकर जैन वार्ड, तकिया वार्ड, साहू वार्ड एवं लड़ईया मोहल्ला के निवासियों को वर्षों से अपने वार्ड में मंदिर की कमी पूरी होने से हर्ष एवं उल्लास का वातावरण बना हुआ है।