(खेल ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उन प्रतिभाओं को निखारने की। सिवनी के एक बालक ने नागपुर में आयोजित स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक हासिल कर जिले को गौरवांवित किया है।
हौसला, जिस बच्चे के अंदर होता है वह अपने हौसले से सब कुछ हासिल कर सकता है। हौसला होना हर बच्चे के लिये अत्यंत आवश्यक होता है, क्योकि हौसले की मदद से ही वह अपनी सभी सफलता को हासिल कर सकता है। बचपन से ही होनहार प्रतिभा के धनी सिवनी जिले के उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज निवासी जोगेश ठाकुर के पुत्र शिवम ठाकुर ने अंर्तजिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन महाराष्ट्र के नागपुर में किया।
शिवम ने जिला स्तरीय पासिंग द बॉल खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सुनील केदार ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। शिवम को जैसे ही सम्मान के लिये मंच पर बुलाया गया, अतिथियों का शिवम ने अभिवादन करते हुए कहा कि हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हम से ज़माना ख़ुद है, ज़माने से हम नहीं।
गौरतलब है, कि मंगलवार 11 फरवरी से पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता पासिंग द बॉल खेल एवं सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 09 फरवरी को रवाना हो रहे हैं। अगर वे इस प्रतियोगिता में सफल हो जाते हैं, तो अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता दिल्ली में भाग लेगा। शिवम की इस सफलता पर गुरुजनों, माता, पिता, ईष्ट मित्रो ने बधाईयां प्रेषित की हैं। शिवम ठाकुर सिवनी जिले के इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े पत्रकार दिनेश ठाकुर के भतीजे हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.