शुभि का वाणिज्य कर अधिकारी हेतु हुआ चयन

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। ग्रामीण परिवेश से निकली शुभि शुक्ला ने राज्य की एमपी पीएससी के जरिए वाणिज्यिक कर सेवा में प्रथम बार में ही चयनित होकर सिवनी जिले का नाम रोशन किया है।


लखनवाड़ा थानांतर्गत कारीरात निवासी कियोस्क संचालक दुर्गेश शुक्ला एवं ग्रहणी श्रीमति कामनि शुक्ला की पुत्री शुभि का चयन 2022 की परीक्षा में पहली ही बार में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर हो गया है।
शुभि शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा छिंदवाड़ा चौक स्थित मार्डन स्कूल, माध्यमिक शिक्षा मिशन इंगलिश हायर सेकण्ड्री स्कूल एवं स्नातक की परीक्षा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में पूरी हुई। शुभि बचपन से ही मघावी छात्रा रहीं हैं।
शुभि की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, हितचिंतकों, ईष्ट मित्रों आदि ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

AKHILESH DEUBY

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.