आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

 

(वाणिज्य ब्यूरो)

सिवनी (साई)। आवक कम होने के कारण बाज़ार में सब्जियों के दामों में जमकर उछाल दर्ज किया जा रहा है। सब्जियों के आसमान छूते दामों के कारण गृहणियां परेशान हैं, इससे उनका बजट बिगड़ा हुआ है।

आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं। बारिश के बीच सब्जियों की लोकल आवक कम होने के कारण हरी सब्जियों के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। कम आय वाले परिवारों के लिये हरी सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है।

इधर दालों से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। ठण्ड का मौसम आरंभ होने के बावजूद आवक कम होने के कारण थोक सब्जी मण्डी में हरी सब्जियों के दामों में तेजी बनी हुई है। प्याज के साथ ही फूल गोभी, भिण्डी, मैथी जैसी सब्जियों के दाम 60 से 80 रूपये किलो बने हुए हैं। वहीं इस सीजन में चना भाजी 200 रूपये किलो तक बिक रही है। हरी धनिया का भाव भी 150 रूपये किलो से कम नहीं हुआ है।

ये हैं सब्जियों के दाम : नागपुर रोड थोक सब्जी मण्डी में टमाटर 40 रूपये किलो, मैथी 80 रूपये, गोभी 60 रूपये, अदरक 120 रूपये, लाल भाजी 40 रूपये, पालक 40 रूपये, मिर्च 60 रूपये, प्याज 50 रूपये किलो, भिण्डी 40 रूपये, मूली 40 रूपये, कद्दू 30 रूपये, बैंगन 40 रूपये, लौकी 20 रूपये किलो तक बिक रही है। वहीं चिल्ल्हर मण्डी में सब्जियों के दाम इससे भी ज्यादा हैं।

इधर दालों के रेट भी अधिक होने के कारण आम लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। वर्तमान तूअर दाल 90 रूपये के भाव बिक रही है। लोगों का कहना है कि बाज़ार में सब्जियों के दाम महंगे चल रहे हैं, समझ में नहीं आता कि क्या सब्जी खरीदें, कोई भी सब्जी 40 रूपये प्रतिकिलो से नीचे नहीं है।

पाँच लोगों के छोटे परिवार में एक टाईम की सब्जी बनाने में कम से कम 100 रूपये खर्च हो रहे हैं। टमाटर के साथ भिण्डी, फूल गोभी, पत्तागोभी, बरबटी, शिमला मिर्च, परमल, फर्रास फली, सेमी सहित भाजियों के भाव में तेजी बनी हुई है। सब्जियों के बढ़े दामों का मुख्य कारण स्थानीय और बाहरी क्षेत्र से शहर की सब्जी मण्डी में हरी सब्जियों की आवक कम होना बताया जा रहा है। दीपावली पर्व के बाद सब्जियों के भाव में काफी उछाल आया है।