अस्पताल के पास बिक रहा धीमा जहर!

 

दवा के जैसे खाया जा रहा स्लो पॉयज़न

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। इसे अजीब विडंबना ही कहा जायेगा कि लोग मौत के तमाम सामानों से बेखौफ हैं। जिला अस्पताल के इर्द-गिर्द रोजाना सैंकड़ों लोग सिगरेट के छल्ले उड़ाते देखे जा सकते हैं। खतरनाक गुटखा किसी आयुर्वेदिक चूर्ण की तरह खाया जा रहा है।

बारापत्थर स्थित रोगी कल्याण समिति की दुकान सहित अस्पताल परिसर के अंदर भी सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों की अनगिनत दुकानें सजी हैं। प्रदूषण नियंत्रण के लिये जवाबदेह एजेंसियां चुप्पी साधे हुई हैं, जिससे यहाँ की आबोहवा बेहद जहरीली सी होती जा रही है।

हैरतजनक तथ्य ये है कि अस्पताल के अंदर हरियाली की कमी भी दिखायी देती है। फिलहाल अस्पताल के आस पास कैंसर का धुआं फैलाने वाली दुकानें सजने लगी हैं। इन दुकानों पर सिगरेट, बीड़ी सहित धूम्रपान की कई सामग्रियां बेची जाती हैं, जिसका सीधा संबंध कैंसर से होता है।

अब हालात यह हो रहे हैं कि इन दुकानों से बिकने वाली सामग्री का उपयोग कुछ लोग अस्पताल परिसर में ही करने लगे हैं, जिससे यहाँ प्रतिदिन आने वाले हजारों नागरिकों के लिये परेशानी का कारण बन रहा है। यही धुंआ किसी न किसी रूप में कैंसर का उपचार कराने आये लोगों के लिये भी मुसीबत साबित होता होगा।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.