भीमगढ़ के स्कूल में आयोजित र्हुइं खेल गतिविधियां

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। विकास खण्ड छपारा के ग्राम भीमगढ़ के शासकीय माध्यमिक शाला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमगढ़ मंे निरोगी काया अभियान के तहत वेलनेस एक्टिविटी करायी गयी।

इसमें व्हालीबाल, कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़, मैराथन दौड़, व्यायाम, प्राणायाम योग गतिविधियां करायी गयी जिसमें संस्था प्रमुख सहित शिक्षकों की उपस्थिति रही। वही स्वास्थ विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ.टी.एस. इनवाती, एएनएम, एम.पी.डब्ल्यू, नेत्र सहायक, आशा सहयोगी आदि के समक्ष कार्यक्रम संचालित हुआ।

इसके अंर्तगत गैर संचारी रोग जैसे कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, मुँह का कैंसर आदि हार्ट अटेक, शुगर, हाईपरटेंशन, बीपी जो कि गैर संचारी रोग कहलाते हैं, यह रोग गलत जीवनशैली एवं तनावपूर्ण जीवन जीने से होता है इसके रोकथाम के लिये जीवन में खेलकूद योग प्राणायाम आसन का विशेष महत्व यह सब करते रहने से मरीज़ों को बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। लगातार योग व्यायाम प्राणायाम आसन करने से मनुष्य बीमार नहीं हो सकता और दीर्घायु रहता हैं। इन्हें करते रहने से ब्लड सरकुलेशन सामान्य रहता है।

उक्त बातें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.टी.एस. इनवाती भीमगढ़ ने छात्र – छात्राओं को समझायीं और बताया कि व्यायाम, योग, प्राणायाम करते रहना चाहिये। उन्होंने बताया कि यह सब आप अपने घर पर आस पड़ोस में जानकारी देने और लोगों को जागरूक करें जिससे लोग बीमारी होने से बच सकें।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र – छात्राओं का नेत्र परीक्षण नेत्र विशेषयज्ञ आर.पी. पंचेश्वर के द्वारा किया गया। दृष्टि दोष पाये जाने वाले छात्र – छात्राओं को चश्मा वितरित किया गया। इसके साथ ही शिक्षकों से अपील की गयी कि उक्त बीमारी के संबंध में छात्र – छात्राओं को बतायें और उन्हें जागरूक करें कि योग, प्राणायाम, व्यायाम, आसन खेलकूद आदि को अपने जीवन का हिस्सा बना लें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.