श्रीरामदल समिति ने की दशहरा मैदान की सफाई

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। असत्य पर सत्य की विजय के पर्व दशहरा पर बस स्टैण्ड स्थित दशहरा मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही रावण का पुतला दहन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न कराने के बाद ब्रहस्पतिवार को श्रीरामदल समिति के द्वारा दशहरा मैदान की बकायदा साफ सफाई की गयी।

ज्ञातव्य है कि मंगलवार को स्थानीय म्युनिस्पिल मैदान (दशहरा मैदान) में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन श्रीरामदल समिति के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में शहर के हजारों की तादाद में उपस्थित लोगों ने आनंद लिया। इस दौरान नगर पालिका, प्रशासन, पुलिस आदि विभागों की सहभागिता सराहनीय रही।

श्रीरामदल समिति के सदस्यों के द्वारा ब्रहस्पतिवार को दशहरा मैदान जाकर वहाँ बिखरी बेकार चीजों, कचरे आदि को बटोरकर नगर पालिका की कचरा गाड़ी में भरवाकर वहाँ से रवाना करवाया गया। श्रीरामदल समिति के द्वारा इस अवसर पर प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर सहयोग करने वाले लोगों, संस्थाओं आदि को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.