संत फ्रांसिस स्कूल : 10वीं एवं 12वीं का शानदार रहा परीक्षा परिणाम

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सी.बी.एस.ई. बोर्ड की परीक्षा में संत फ्रांसिस ऑफ असीसी विद्यालय लूघरवाड़ा में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।

इस विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा दसवी के 86 छात्र बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इस विद्यालय का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं के घोषित परिणामों में सक्षम सोनी ने 95.8 प्रतिशत, अनुश्री सनोडिया ने 95.2 प्रतिशत, सक्षम अवधिया ने 95.2 प्रतिशत एवं रिशिका सेवलानी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। यही नहीं बल्कि इस विद्यालय के कुल 20 छात्र ऐसे रहे जिन्होंने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।

इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में विज्ञान संकाय से आर्यन जैन 92.2 प्रतिशत एवं ऋचा मिश्रा ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। मृणाली चौधरी ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में आकाश चंडीरामानी ने 86.4 प्रतिशत, जैनब खान 85 प्रतिशत एवं ओम कुल्हाड़े ने 84 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

स्कूल प्रबंधक फादर जोजो विनसेन्ट, प्राचार्य जेनी मैथ्यू के साथ ही साथ शिक्षकगणों एवं विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को बधाईयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये कामनाएं की हैं।