चैंपियन ट्रॉफी फुटबाल प्रतियोगिता
(खेल ब्यूरो)
सिवनी (साई)। जिला स्तरीय चैंपियन ट्रॉफी फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार 01 नवंबर को एक मैच खेला गया।
जिला फुटबाल संघ के द्वारा स्टेडियम मैदान सिवनी पर आयोजित प्रतियोगिता के इस मैच में पेंथर क्लब का मुकाबला एस.टी. इलेवन के साथ हुआ। खेले गये इस मैच में एस.टी. इलेवन ने पेंथर क्लब को 01 के मुकाबल 03 गोलों से पराजित किया। एस.टी. इलेवन की ओर से एनोश बाबा दास, रोहित और नितेश ने 01 – 01 गोल किये जबकि पेंथर क्लब की ओर से अतुल बंजारा ने 01 मात्र गोल किया।
इस मैच के दौरान खेल भावना के प्रतिकूल आचरण करने पर एस.टी. इलेवन के खिलाड़ी आज़ाद धुर्वे को मैच रेफरी द्वारा चेतावनी बतौर पीला कार्ड दिखाया गया। इस मैच के निर्णायक मासूम अली थे जबकि सहायक निर्णायक प्रहलाद सैयाम, अल्तमस खान रहे। फोर्थ रैफरी अमन अंसारी थे। आयोजन समिति ने बताया कि शुक्रवार का दूसरा मैच अपरिहार्य कारणों के कारण खेला नहीं जा सका।
शनिवार के मैच : शनिवार 02 नवंबर को प्रथम मैच इलेवन स्टार एवं स्टार इलेवन के मध्य ढाई बजे से एवं द्वितीय मैच पेंथर क्लब एवं आज़ाद स्पोटर््स क्लब के मध्य खेला जायेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.