अब तक नहीं की गबन की राशि वसूल!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोमा (साई)। सेवा सहकारी समिति भोमा में शिकायतों के बाद की गयी जाँच में 40 लाख रूपये का गबन सामने आया था। इस मामले में दोषी कर्मचारियों पर अब तक सहकारिता विभाग वसूली की कार्यवाही नहीं कर सका है। भोमा निवासी काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद साहू ने सेवा सहकारी समिति में आर्थिक अनियमितता व गबन की शिकायत की थी। शिकायत पर की गयी जाँच में 39 लाख 79 हजार 68 रूपये का गबन सामने आया था।

सहकारिता विभाग के आडिटर डीके झारिया, सब आडिटर डीके सोनी, एमजी सोनी द्वारा शिकायत कर्त्ता की उपस्थिति में समिति के रिकार्ड की जाँच की गयी थी। जाँच में दिवंगत पूर्व प्रबंधक राजेंद्र हिरनखेड़े के कार्यकाल के दौरान लाखों रूपये की गड़बड़ी सामने आई थी।

ऋण वसूली में 14 लाख 54 हजार अंश राशि में 28 हजार भण्डार बिक्री राशि में 2 लाख 33 हजार, रासायनिक खाद बिक्री में 2 लाख 70 हजार, बचत बैंक से आहरण में 3 लाख 54 हजार, जिंक सल्फेट विक्रय में 1 लाख 84 हजार सहित अन्य मदों में लाखों रूपये का गबन पाया गया था।

इस अनियमितता में दिवंगत प्रबंधक राजेंद्र हिरनखेड़े के अलावा दैनिक वेतन कर्मचारी जितेंद्र हनवत, जागेश्वर भलावी, कम्प्यूटर आपरेटर अजय टेमर, भृत्य ब्रजमोहन सेन को जिम्मेदार पाया गया था। सभी कर्मचारियों से गबन की राशि वसूल करने के निर्देश जाँच प्रतिवेदन में दिये गये थे लेकिन महीनों बाद भी सहकारिता विभाग कर्मचारियों से गबन की राशि वसूल नहीं कर सका है।

प्रभावित हो रहा काम : भोमा के करकोटी सेल्समेन राजेश रजक को हाल ही में भोमा समिति के प्रबंधक का दायित्व सौंप दिया गया है। समिति में लाखों रूपये गबन की वसूली लंबित होने से सोसायटी के काम प्रभावित हो रहे हैं। इस मामले में प्रबंधक राजेश रजक को कहना है कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों को कर्मचारियों से राशि वसूल करनी है। संचालक मण्डल या समिति स्तर पर कार्यवाही लंबित नहीं है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.