पुलिया टूटने से आवागमन हुआ बंद

 

(ब्यूरो कार्यालय)

कुरई (साई)। कुरई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मोहगाँव तीतरी से दरगड़ा की पुलिया 03 वर्ष पूर्व से ही पूरी तरह टूट चुकी है। इसके कारण दरगड़ा मोहगाँव तीतरी का आवागमन बंद हो चुका है, जबकि दरगड़ा से मोहगाँव तीतरी की दूरी 03 किलोमीटर है परंतु पुलिया टूटने के कारण क्षेत्र वासियों को 08 से 10 किलोमीटर का रास्ता तय करके बादलपार होते हुए जाना पड़ रहा है।

वहीं दरगड़ा के ग्रामीणों को सोसायटी से राशन लेने ग्राम पंचायत का कार्य के लिये परेशान होना पड़ता है। बरसात के समय में नदी में बाढ़ आने के कारण छात्र स्कूल भी नहीं पहुँच पाते हैं।

ग्रामीणों ने की निर्माण की माँग : ग्रामीणों का कहना है कि सांसद विधायक व अन्य अधिकारियों से इस संबंध में कई बार माँग की गयी है लेकिन अभी तक उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा। इसके अलावा सीएम हेल्पलाईन 181 में शिकायत की गयी है, फिर भी अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं की गयी। ग्राम के सरपंच राजिना वारेवा, उप सरपंच बबलू पटेल, प्रहलाद वारेवा, अनिल गजभिए, राजकुमार व ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुलिया बनाने की माँग की है।