फरवरी से सड़कों पर नहीं दिखेंगे आवारा मवेशी!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। फरवरी माह से शहर और जिले भर में सड़कों पर आवारा घूमने वाले मवेशी दिखायी नहीं देंगे। दरअसल, जनवरी के अंत तक जिले भर में आधा दर्जन गौशालाओं को पूरा करने की कवायद की जा रही है। इन आवारा मवेशियों को इन्हीं गौशालाओं में रखा जा सकता है।

जिला प्रशासन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि प्रशासन के द्वारा यह तय किया गया है कि राज्य सरकार के द्वारा जहाँ – जहाँ भी गौ शालाएं बनवायी जा रही हैं, उन गौशालाओं में आवारा मवेशियों को रख दिया जाये ताकि ये आवागमन बाधित न कर सकें।

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि सोमवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा जिले में बन रही आधा दर्जन गौशालाओं के निर्माण में विलंब पर अपनी नाराज़गी से ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को अवगत कराते हुए उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं।

सूत्रों ने यह भी बताया कि इसके साथ ही साथ प्रशासन के द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर बनने वाली गौशालाओं के काम को 30 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। इन गौशालाओं का जैसे ही उदघाटन हो जायेगा, उसके बाद आवारा घूमने वाले मवेशियों को पकड़कर उन्हें यहाँ भेज दिया जायेगा।