ऑनलाइन परीक्षा के लिए तैयार नहीं छात्र

 

 

आईटीआई स्टेनो ट्रेड के छात्रों ने कलेक्टर को दिया आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासकीय आईटीआई में सत्र 2018 – 2019 में अध्ययनरत स्टेनो ट्रेड के छात्रों ने कलेक्टर को दिए आवेदन में आईटीआई परीक्षा में संशोधन करने की मांग की है।

आवेदन में छात्र शुभम खवासे, नीरज साहू, विशाल डहेरिया, राहुल कर्णवंशी, प्रेरणा बघेल, रोशनी सनोडिया, गायत्री डहेरिया, पूनम तेकाम ने बताया कि संस्थान में अब तक ऑनलाइन टायपिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, न हीं उन्हें ऑन लाइन टायपिंग के प्रशिक्षण से अवगत कराया गया है।

उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व हमने प्रशिक्षण अधिकारी व प्रभारी प्राचार्य से संपर्क कर पूछा था कि पेपर ऑन लाइन होंगे या ऑफ लाइन होंगे। तब प्राचार्य ने आश्वस्त कराया कि पेपर ऑफ लाइन होंगे। इसके उपरांत कौशल विकास संचनालय द्वारा 05 जुलाई को आदेश जारी कर कहा गया कि पेपर ऑन लाइन होंगे।

उक्त आदेश के पांच दिन बाद 10 जुलाई को परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी गई। आवेदन में उन्होंने कहा है कि समस्त छात्र-छात्राएं मानसिक तथा शारीरिक दोनों तरह से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाए हैं ऐसे में उनकी समस्या का निराकरण कराते हुए परीक्षा पूर्व की तरह ऑफ लाइन ली जाए या फिर परीक्षा की तिथि में दो से तीन माह की बढ़ोतरी की जाए ताकि वे ऑन लाइन परीक्षा देने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।