तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, कवि दरबार में छात्राओं ने दी प्रस्तुति

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। साहित्य समाज का दर्पण है और साहित्य समाज को दिशा देता है, निश्चित ही साहित्य के माध्यम से राष्ट्र की दिशा तय करने एवं विकास की ओर ले जाने में यह कार्यक्रम सहायक सिद्ध होंगे। अध्यापन के साथ ही साथ साहित्य कार्यक्रम छात्राओं में रूचि बढ़ाने का काम करते हैं।

उक्त उदगार प्राचार्य डॉ.अमिता पटेल ने वार्षिकोत्सव के अंतर्गत हो रहे कवि दरबार वाद – विवाद, तात्कालिक, भाषण का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये।

इस अवसर पर निर्णायक के रूप में वरिष्ठ कवि जगदीश तपिश, संजय जैन सहित कार्यक्रम की प्रभारी डॉ.अर्चना चंदेल की उपस्थिति में छात्राओं ने महादेवी वर्मा, माखन लाल चतुर्वेदी, सुभद्रा कुमारी चौहान, मीरा बाई, तुलसी दास, हरीवंश राय बच्चन, मैथली शरण गुप्त, कविता तिवारी, सरोजनी नायडू, कबीर दास, अंग्रेजी कवि अरूणदती राय, सरोजनी नायडू एवं उर्दू शायर परवीन शाकिर, शबीना अजी, अदा जाफरीन, अंजुम रहबर, अना देहलवी, इनम जोहरा, शबा बलरामपुरी के कलाम एवं कविताओं के माध्यम से मंच को ऊँचाईयां प्रदान की।

इसी क्रम में तात्कालिक भाषा विषय अगर मैं मोरनी होती की प्रस्तुति शिबा खान, अगर आज्ञाकारी छात्रा होती रूसदा खान, मोबाईल और मानव निकिता शर्मा, अगर मैं पंडित होती, नंदनी टेंभरे अगर मैं कलेक्टर होती रेशमा बनोटिया, अगर मैं मुख्यमंत्री होती रजनी वर्मा ने प्रस्तुत किये।

इसके अतिरिक्त वाद – विवाद में शिवानी सनाड्य, गुलशन उईके, रूकैया अंजुम, अंबिका सोनी, रूचि वर्मा, अर्चना उईके, निहारिका ने अपना पक्ष रखा। इसी क्रम में दुल्हन सजाओ, रंगोली, मेहन्दी एवं अन्य विधाएं 13 फरवरी को आयोजित की जायेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्पना इंगले, महेन्द्र नायक, सोनाली जायसवाल, अनीता भट्ट, समिता शर्मा, सुरूचि मिश्रा सहित अनेक लोगों का योगदान रहा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.