विद्यार्थियों ने किया छपारा आईटीआई का भ्रमण

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। राज्य शासन द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ायी के साथ ही साथ उन्हें आगे चलकर स्वावलंबी बनाने व भविष्य में कॅरियर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र व कई स्थानों का भ्रमण कराया जा रहा है।

इसी के तहत हायर सेकेण्डरी स्कूल चमारीखुर्द के आईटी व आईटीएस के नवमीं एवं दसवीं कक्षा के 40-40, ग्यारहवीं के 15 छात्र – छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के लिये आईटीआई छपारा का भ्रमण कराया गया।

स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार सैयाम, समस्त स्टाफ के साथ नोडल अधिकारी जी.एस. कुरैशी, शिक्षक ए.पांडे व व्यवसायिक प्रशिक्षक सौरभ शर्मा ने विद्यार्थियों को औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कराया।

स्टेनों के बारे में विद्यार्थियों को समझाया : यहाँ बेसिक फंडामेंटल ऑफ कम्प्यूटर के बारे में बताया गया। सुश्री कुशवाहा द्वारा स्टेनों के बारे में समझाया गया। छात्र – छात्राओं को आईटीआई छपारा के सभी ट्रेड का भ्रमण कराने के साथ ही उनकी उपयोगिता और कार्य को समझाया गया। भविष्य उपयोगी इस विजिट में ध्यान पूर्वक सभी गतिविधियों के बारे में छात्र – छात्राओं ने ज्ञान अर्जित किया।