(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण मध्य प्रदेश के आदेश के अनुसार सिवनी जिले में जिला मुख्यालय सहित जिले के आठों विकास खण्डों में 01 मई से 31 मई तक ग्रीष्म कालीन खेलकूद प्रषिक्षण शिविर सफलता पूर्वक संपन्न होने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पाेरेशन संजय सिंह, सचिव, कृषि उपज मण्डी सुरेश कुमार परते, आबकारी अधिकारी श्री वैद्य तथा जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी को सम्मानित किया गया है।