(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। समूची दुनिया को अपनी आभा से प्रकाशित करने वाले भगवान भास्कर प्रत्येक माह अपनी राशि बदलते हैं। इस माह 13 फरवरी को सूर्य अपनी राशि बदलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं।
मराही माता स्थित कपीश्वर हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी उपेंद्र महाराज के अनुसार प्रत्येक ग्रह के राशि परिवर्तन करने से उसका अच्छा एवं बुरा असर हर राशि पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य आत्मा, पिता, पूर्वज, उच्च सरकारी नौकरी, पद प्रतिष्ठा और मान सम्मान का कारक ग्रह है। सूर्य के शुभ प्रभाव से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उच्च सफलता हासिल होती है, जबकि खराब स्थिति होने से मान सम्मान में कमी, पिता को कष्ट और नेत्र पीड़ा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आईये जानते हैं 13 फरवरी से सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही किस राशि पर पड़ेगा कैसा असर।
मेष राशि : सूर्य का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिये खुशखबरी लेकर आ रहा है। इस परिवर्तन से मेष राशि के जातकों की आमदनी में जबरदस्त बढ़ौत्तरी होगी और लाभ के कई मार्ग खुलेंगे। आपको शासन और प्रशासन दोनों का सहयोग मिलता नज़र आ रहा है।
वृषभ राशि : सूर्य के इस राशि परिवर्तन से वृषभ राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में असीमित अधिकार मिल सकते हैं। आपको मान सम्मान के साथ ही साथ कार्य क्षेत्र में लोगों पर नेत्तृत्व करने का मौका मिल सकता है।
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों को सूर्य के इस राशि परिवर्तन की वजह से मान – सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आपको धन और धान्य का लाभ होगा और कार्यों में सफलता के चलते आपके आत्म विश्वास में बढ़ौत्तरी होगी।
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर इस राशि के जातकों को अपने पिता की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसके अलावा आपका कोई पुराना राज बाहर आ सकता है, जिसका असर आपकी छवि पर पड़ सकता है। सतर्क रहें।
सिंह राशि : सूर्य के राशि परिवर्तन का असर मुख्य रूप से सिंह राशि के स्वास्थ्य, व्यक्तित्व और दांपत्य जीवन पर पड़ सकता है। पहले के मुकाबले खुद को ज्यादा चुस्त दुरुस्त महसूस करेंगे और पुरानी किसी स्वास्थ्य समस्या से आपको निजात मिलेगी।
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी तो कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। अपनी सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें।
तुला राशि : सूर्य के राशि परिवर्तन करने से तुला राशि को शासन पक्ष से लाभ मिल सकता है। प्रेम के मामले में यह समय आपके लिये अनुकूल नहीं है। छोटी सी बात आपके रिश्ते को खराब कर सकती है।
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों के भीतर इस समय अहम की भावना आ सकती है। खुद को दूसरों से बेहतर साबित करने के लिये आप बढ़ चढ़कर बातें करेंगे। हालांकि यह समय कार्यक्षेत्र के लिहाज़ से बेहतर है। आप अपने कार्यक्षेत्र में मन लगाकर काम करेंगे, जिसकी वजह से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।
धनु राशि : आपके भाग्य में बढ़ौत्तरी होगी और भाग्य की कृपा से आपके सभी रूके हुए काम बनेंगे। आपको इस समय लाभ मिलने के साथ समाज में अच्छा मान सम्मान भी प्राप्त होगा।
मकर राशि : मकर राशि के लिये इस राशि परिवर्तन की वजह से अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं।
कुंभ राशि : सूर्य के राशि परिवर्तन करने से कुंभ राशि के जातकों के व्यक्तित्व में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी वजह से उनके भीतर आत्म विश्वास में वृद्धि होगी। कुंभ राशि के जातक इस समय अपनी सेहत का ध्यान रखें।
मीन : मीन राशि के जातकों को इस दौरान अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। नौकरी के लिये किये गये सभी प्रयासों में आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.