अधीक्षक पर डेढ़ लाख के दुरूपयोग के आरोप!

 

विवादों के साये में एकलव्य आवासीय विद्यालय

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। एक के बाद एक विवादों के बाद अब एकलव्य आवासीय विद्यालय के अधीक्षक पर डेढ़ लाख रूपये के दुरूपयोग के आरोप लगे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था में पिछले साल अगस्त माह में पदमुक्त हुए सुन्नी लाल उईके के द्वारा संस्था के लिये काफी मात्रा में सामग्री की खरीद की गयी थी। इस सामग्री सहित विद्यालय की अन्य सामग्रियों को उनके द्वारा वर्तमान अधीक्षक बजारी लाल भलावी को नियमानुसार सौंप दी गयी थी।

बताया जाता है कि पिछले साल अगस्त माह के बाद एक बार फिर उन्हीं सामग्रियों के लिये वर्तमान अधीक्षक के द्वारा खरीद की गयी है। जिन व्यापारियों से सामग्री खरीदी गयी है उन्हें इसका भुगतान नहीं किया गया है, किन्तु विद्यालय के खाते से एक लाख पचास हजार रूपये की राशि एक मुश्त निकाल लिया जाना अपने आप में आश्चर्य से कम नहीं है।

बताया जाता है कि इस मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत होने के बाद भी किसी तरह की जाँच उच्चाधिकारियों के द्वारा आहूत नही की गयी है जिसको लेकर तरह – तरह की चर्चाओं का बाजार गर्मा रहा है।

मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करते हुए लिखित शिकायत की गयी है लेकिन अभी तक शिकायत का कोई निराकरण नहीं किया गया है.

सुन्नी लाल उईके,

पूर्व अधीक्षक.

मेरे द्वारा एकलव्य आवासीय बालक छात्रावास में जो राशि निकाली गयी है उस राशि से सामग्री जो छात्रावास में लायी जाती है, उन्हें दुकानदारों किराना व्यापारियों का भुगतान किया गया है. इसके समस्त बिल बाउचर मेरे पास उपलब्ध हैं.

बी.एल. भलावी,

अधीक्षक, छात्रावास.