खुद चंदा कर सम्मान करवायेंगे शिक्षक!

कुरई विकासखण्ड में सम्मान के नाम पर जारी है चंदा बटोरना!
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मेरी शाला मेरी जवाबदारी अभियान के तहत शिक्षकों के द्वारा शालाओं में अपनी इच्छा से सामग्री भेंट की जा रही है, किन्तु अधिकारियों के द्वारा, स्मार्ट टीवी दिये जाने पर दबाव डाला जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि इन शिक्षकों का सम्मान भी किया जा रहा है, पर इसके लिये शिक्षकों से ही चंदा एकत्र किया जा रहा है।
उक्ताशय की बात जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहीं। सूत्रों का कहना था कि कुरई विकास खण्ड के उन शिक्षकों जिनके द्वारा मेरी शाला मेरी जवाबदारी के तहत स्मार्ट टीवी प्रदाय किये गये हैं, उनका सम्मान समारोह मोहगाँव सड़क में 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे रखा गया है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि शिक्षकों के लिये बनाये गये सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प समूहों में इस आशय का संदेश भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें 14 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का उल्लेख किया गया है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं विधायक के द्वारा शिरकत किये जाने की बात भी कही जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि कुरई विकास खण्ड में 239 प्राथमिक शालाएं हैं। प्रत्येक शाला से इस सम्मान समारोह के लिये पाँच सौ रूपये वसूल किये जा रहे हैं। इसके अलावा विकास खण्ड की 73 माध्यमिक शालाओं से एक हजार रूपये प्रतिशाला वसूली की खबरें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुँचीं हैं।
सूत्रों ने यह भी बताया कि इसके अलावा हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल से डेढ़ से दो हजार रूपये भी वसूले जाने की बात सामने आ रही है। अगर पूरी राशि को देखा जाये तो यह आंकड़ा लगभग दो लाख के आसपास होता है जबकि कार्यक्रम में महज प्रशस्ति पत्र ही बांटे जाने हैं, इस हिसाब से पूरा कार्यक्रम महज पंद्रह से बीस हजार रूपये में ही निपट जायेगा।
इधर, जब इस संबंध में बीआरसी सी.एस. कुशराम से चर्चा की गयी तो समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों के द्वारा शालाओं को स्मार्ट टीवी दी गयी थी और अब शिक्षक ही चाह रहे हैं कि उनका सम्मान किया जाये। इसके चलते ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उनसे जब यह पूछा गया कि महज प्रशस्ति पत्र देने के लिये दो लाख रूपये की राशि का चंदा किया जाना कहाँ तक उचित है, इसके जवाब में उन्होंने पहले कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। बाद में उन्होंने कहा कि महंगाई का जमाना है, सिर्फ टेंट लगाने में ही चालीस हजार रूपये का खर्च आता है। इसके अलावा अन्य चीजों में भी पैसे लगते हैं।
बीआरसी श्री कुशराम ने यह भी कहा कि कुरई विकास खण्ड के लगभग 600 स्कूलों के सवा सौ से ज्यादा शिक्षकों का सम्मान किया जाना प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम काफी बड़ा होगा इसके लिये हो सकता है कि शिक्षक चंदा कर रहे हों।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.