(सादिक खान)
सिवनी (साई)। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से संबंधित आरोग्य सेतु नामक एप को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा ब्रहस्पतिवार को प्रसारित किए गए समाचार और वीडियोज में डाऊनलोड करने का मशविरा दिया गया था। जिला प्रशासन के द्वारा समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की इस मुहिम पर भी मुहर लगा दी है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा आमजनो से ‘आरोग्य सेतु एप के उपयोग की अपील शीर्षक से जारी समाचार के अनुसारभारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आरोग्य सेतु नाम का एक स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किया गया है, जो कोरोना वायरस (काविड – 19) संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर उपयोग कर्ता को सतर्क करता हैं।
आरोग्य सेतु ऐप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है। यह ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर की मदद से चेक करता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए, जिसमें कोरोना संक्रमण मिला हो। ऐप में और भी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कोविड – 19 हेल्प सेंटर्स और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट शामिल हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आप पर इस संक्रमण का खतरा तो नहीं है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.