जारी है बैडमिंटन स्पर्धा

 

 

(खेल ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिला बैडमिंटन संघ सिवनी के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन अनेक विधाओं में मैच आयोजित किये गये। प्रतियोगिता के दूसरे दिन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश महाकौशल विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष नरेश दिवाकर रहे।

प्रतियोगिता अण्डर-15 के मैच से प्रारंभ हुआ, जिसमें श्रीयम अग्रवाल ने युक्ता ठाकुर को 15 के मुकाबले 12 पॉइंट से मात दी। इस प्रतियोगिता का रोमांचक मैच शशांक व राजा की जोड़ी एवं फिरदोस व आशुतोष की जोड़ी के मध्य खेला गया, जिसमें राजा व पार्टनर ने फिरदोस व पार्टनर को 21-13 एवं 21-14 से मात दी। इस प्रतियोगिता का पुरुष युगल में 35 वर्ष से ऊपर का रोमांचक मैच मनीष पंड्या व पार्टनर एवं अरुण अग्रवाल व पार्टनर के बीच खेला गया। यह मुकाबला 03 सेट्स में हुआ जिसक अंत में अरुण अग्रवाल एंड पार्टनर ने जीत हासिल की।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.