दुल्हन बनीं, व्यंजन बनाया और केशों को संवारा

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। वार्षिक उत्सव समारोह के तीसरे दिन ललित कला के अंतर्गत दुल्हन सज्जा केश सज्जा एवं व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी डॉ.शाहेदा खान के मार्गदर्शन में कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया।

आयोजन के दौरान दुल्हन सज्जा में अलग – अलग समाज में शादी के दौरान दुल्हन द्वारा किये जाने वाले मेकअप को लेकर छात्रायें क्या सोचती हैं, इस बात को जानने के लिये यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

इसमें गुलशन उईके, माही फारूख, अर्सी अंसारी, इकत बानो, तमन्ना असांरी, अलसबा खान अनअम अख्तर, साफिया शामिल र्हुइं। इसी तरह केश सज्जा में मिदहद अफसा, रूकैया अंजुम, मानसी कश्यप, आयुषी सोनी, योगिता सोनी, मीठा एवं नमकीन व्यंजन, रश्मि सूर्यवंशी, रूकैया अंजुम, आरती गेडाम, साजिया अंजुम, रवीना सनोडिया, निकिता शर्मा शामिल हुईं।

सभी प्रतियोगिता का निर्णय श्रीमति मेघा सोनी, गिरिजा यादव एवं अख्तरी बेगम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीता भट्ट, शकुन्तला शर्मा, प्रिंयका चौरसिया, चेतना डहेरिया सहित टीकाराम सनोडिया, हेमराज नागवंशी, विवेक पालीवाल का विशेष योगदान रहा।