नहर भूमि पर बनायी जा सकती है शुक्रवारी तक के लिये सड़क!

 

बाहुबली चौराहा, मिशन स्कूल, गणेश चौक पर यातायात का दबाव किया जा सकता है कम

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। शहर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में अपर बैनगंगा कॉलोनी से एसपी बंग्ला होते हुए बाबूजी नगर के आगे तक नहर भूमि का चिन्हांकन प्रशासन के द्वारा कराये जाने की कवायद आरंभ की गयी है। अब माँग की जा रही है कि नहर भूमि पर एक सड़क का निर्माण करवाया जाये ताकि बाहुबली चौराहा से शुक्रवारी के यातायात के दबाव को कम किया जा सके।

अनेक नागरिकों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रशासन के द्वारा शहर के अंदर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही को जिस तरह अंज़ाम दिया जा रहा है वह तारीफे काबिल ही है। इस अभियान में बारापत्थर क्षेत्र की नहर भूमि पर से अतिक्रमण हटाये जाने की चर्चाओं से नागरिकों में प्रसन्नता ही दिख रही है।

नागरिकों का कहना है कि अपर बैनंगगा कॉलोनी से एसपी बंग्ला से बाबूजी नगर होकर गणेश चौक के आसपास अथवा बरघाट नाका क्षेत्र के आसपास से शुक्रवारी होकर कटंगी नाका तक का एक वैकल्पिक मार्ग निकाल दिया जाये तो यह मेजर रोड नंबर 02 की कमी पूरी कर सकता है।

लोगों का कहना है कि वर्तमान में बारापत्थर क्षेत्र से शुक्रवारी जाने के लिये बाहुबली चौराहा से मिशन स्कूल के सामने अथवा पीछे से गणेश चौक, छोटा मिशन, जैन मंदिर होकर शुक्रवारी तक जाना पड़ता है। यह मार्ग अपेक्षाकृत संकीर्ण होने के कारण यातायात का दबाव, इस पर बहुत ज्यादा रहता है।

लोगों का कहना है कि भविष्य में आबादी बढ़ने और शहर के आसपास रिक्त पड़े भूखण्डों पर आवासीय और व्यवसायिक परिसरों के तैयार होने के बाद यातायात का दबाव और ज्यादा बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए अगर अभी से भविष्य की योजनाओं पर विचार किया जाये तो निश्चित तौर पर आने वाले दस पंद्रह सालों में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

नहर भूमि पर फिर हो जायेगा अतिक्रमण : लोगों का कहना है कि बारापत्थर क्षेत्र में नहर की भूमि पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। अभी तो इस अतिक्रमण को हटवाया जा सकता है पर आने वाले समय में इस बात की क्या गारंटी है कि यहाँ अतिक्रमण, पुनः नहीं हो पायेगा!

लोगों का कहना है कि नहर की भूमि पर अब भविष्य में नहर शायद ही बनायी जा सके, इसलिये इस भूमि को संरक्षित करने की महती जरूरत है। इसके लिये प्रशासन के द्वारा शहर में प्रस्तावित मेजर रोड नंबर दो (जो कटंगी नाका से लूघरवाड़ा तक प्रस्तावित है) को इस भूमि पर बनाया जा सकता है।

इसके लिये अपर बैनगंगा कॉलोनी से बींझावाड़ा होकर लूघरवाड़ा का नया मार्ग हाल ही में बहुत चौड़ा बना दिया गया है। अगर अपर बैनगंगा कॉलोनी से एसपी बंग्ला होकर बाबूजी नगर से बरघाट रोड होते हुए शुक्रवारी तक के लिये वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया जाकर शुक्रवारी से कटंगी नाका मार्ग को और अधिक चौड़ा कर दिया जाता है तो यातायात का दबाव अन्य मार्गों पर से कम किया जा सकता है।