पुलिस की लिबरल सख्ती को सराहा जनता ने
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। टोटल लॉक डाऊन में 26 मार्च को दी गई छूट के दौरान उमड़ी भीड़ के बाद जिले में कोरोना के संभावित संक्रमण से बचने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू का पहला दिन पूरी तरह शांतिपूर्ण ही रहा। दिन में इक्का दुक्का लोग वाहनों पर सड़कों में निकले।
ज्ञातव्य है कि प्रशासन के द्वारा टोटल लॉक डाऊन के बाद 26 मार्च को इसमें ढील दी गई थी। यह छूट सुबह 10 बजे से रात 08 बजे तक की थी। इस दौरान सड़कों पर जिस तरह से भीड़ उमड़ी वह टोटल लॉक डाऊन एवं सामाजिक दूरी या सोशल डिस्टेंसिंग की मंशा के विपरीत ही नजर आई। इसके बाद प्रशासन के द्वारा 26 मार्च को रात 08 बजे से जिले में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई थी।
शुक्रवार को शहर की सड़कें लगभग सूनी नजर आईं। लोग सड़कों पर निकले भी तो इक्का दुक्का ही लोग सड़कों पर नजर आए। इस दौरान पुलिस भी बहुत ज्यादा तादाद में सड़कों पर दिखाई नहीं दी। लोग स्वविवेक से ही घरों में कैद रहे। किराना व्यापारियों को लोगों के द्वारा आर्डर दिए जा रहे हैं और उनके द्वारा होम डिलेवरी की सुविधा दी जा रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.