कुरई घाट पर फिर लगा जाम!

 

 

रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों के लौटते ही बिगड़े हालात!

(जाहिद शेख)

कुरई (साई)। मोहगांव से खवासा के बीच फोरलेन के निर्माण कार्य जारी है। सड़क के निर्माण को करने वाले ठेकेदार के द्वारा वर्तमान सड़क (एग्जिस्टिंग रोड) का संधारण न किए जाने से सड़क के धुर्रे उड़ चुके हैं। इसके अलावा गुणवत्ता विहीन बनाए गए विलचन मार्ग के चलते आए दिन सड़क पर जाम लग रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर तीन बजे एक ट्राला पलट जाने के कारण सिवनी से नागपुर का संपर्क टूट गया है, जिसके चलते एक बार फिर यहां लंबा जाम लग गया है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक एनएचएआई के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।

ज्ञातव्य है कि इसके पहले रक्षा बंधन के एक दिन पहले 14 अगस्त को इस सड़क पर वाहन फंसने के चलते मार्ग अवरूद्ध हो गया था। इस जाम के चलते अनेक लोगों की राखी का त्यौहार जाम में फंसने के कारण ही अधूरा रह गया। इतना ही नहीं सिवनी से कुरई क्षेत्र में रोज आना जाना करने वाले सरकारी कर्मचारी भी स्वाधीनता दिवस पर झंडा वंदन करने नहीं जा पाए।

इधर, प्रशासनिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इसके उपरांत नागपुर में माननीय उच्च न्यायालय के एक कार्यक्रम में शिकरत करने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय चीफ जस्टिस के जाने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और आनन फानन 16 अगस्त को प्रशासनिक अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर जाम को ख्ुालवाया गया था।

सूत्रों का कहना था कि रविवार को माननीय चीफ जस्टिस नागपुर से सड़क मार्ग से सिवनी होकर गुजर रहे थे, संभवतः इसी के चलते मोहगांव से खवासा तक प्रशासनिक अमला और पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आई। इसके उपरांत रात में कुछ समय के लिए जाम लगने की खबर भी है।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को दोपहर 03 बजे एक ट्राला पलट जाने से कुरई घाट में जाम लग गया, जो इन पंक्तियों के लिखे जाने तक नहीं खुल पाया है। जबकि सड़क निर्माण के दौरान जिस सड़क से आवागमन हो रहा है और पुल पुलियों आदि के लिए बनाए गए विचलन मार्ग (डायवर्शन रोड) मोटरेबल हों यह जवाबदेही संबंधित ठेकेदार की है।

मुझे पता चला है कि कुरई घाट में लंबा जाम लगा था। मैने इस संबंध में एनएचआई के क्षेत्रीय निदेशक और परियोजना निदेशक से चर्चा की है। आने वाले समय में व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए हैं ताकि आवागमन बाधित न हो सके।

डॉ. ढाल सिंह बिसेन,

सांसद, बालाघाट.