पुराने कुंए को तुड़वाकर बताया जा रहा नया

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। लखनादौन विकास खण्ड के ग्राम खमरिया, काछी पंचायत कटोरी में स्वीकृत कूप निर्माण में भारी अनियमितता होने की बात ग्राम के मेरसिंह धुर्वे, सोमनाथ, सम्मूलाल, ठाकुरदास कुशवाहा, रजनी, प्रेमवती पंच, तीरथ प्रसाद, भागचंद, शिव चरण, प्रदीप भलावी, बारेलाल, लक्ष्मण सिंह यादव, होरीलाल, शनिलाल, रानी राय, पूनाराम, आशीष, सुरेश, बलीराम सहित अनेकों लोगों ने शिकायत में कही है।

उनका आरोप है कि ग्राम खमरिया, काछी में शासकीय कूप निर्माण योजना के तहत कूप निर्माण किया जा रहा है जिसमें भारी अनियमितताओं तथा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। शासन द्वारा साढ़े चार लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है।कूप की गहरायी 30 से 35 फीट होनी चाहिये रिंग की मोटाई 06 इंच होनी थी लेकिन सरपंच, सचिव व सब इंजीनियर तथा प्राईवेट ठेकेदार मथुरा प्रसाद की सांठगांठ से कूप की गहरायी 14 से 12 फीट की गयी है जिसमें रिंग की मोटाई कार्ड से 03 इंच की चलायी गयी है। इस कार्य में जिस ठेकेदार द्वारा कार्य किया गया है न तो उसे पंजीकृत किया गया है और न ही वह लाईसेंसधारी है।

इतना ही नहीं ग्राम वासियों का कहना है कि कूप निर्माण नया स्वीकृत हुआ था लेकिन सरपंच, सचिव एवं सब इंजीनियर की सहमति से गाँव के पुराने कुंओं को नया दर्शाया जा रहा है जबकि गाँव में कुंआ राजीव गाँधी मिशन योजना के तहत 10-15 वर्ष पूर्व पक्का निर्माण किया गया था।

उक्त निर्माणाधीन कुंए को जेसीबी मशीन से तुड़वाया गया है, और उसी पुराने कुंए को नया दर्शाया जा रहा है। ग्राम पंचायत के राजस्व रिकॉर्ड में पूर्व से ही उक्त कुंआ पक्का दर्ज है। मामले को लेकर ग्राम वासियों ने बात की तो सरपंच, सचिव एवं ठेकेदार ग्राम वासियों को टका सा जवाब दे रहे हैं और उनके द्वारा ग्रामीणों की बात सुनी नहीं जा रही है।