दुर्घटना पर पुलिस अधीक्षक का रवैया हुआ सख्त

 

 

डंपर की टक्कर से बालक की मौत, अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

(अवनीश बरमैया)

बण्डोल (साई)। बण्डोल थानांतर्गत बांकी के नांदनी चौक पर तेज गति से चल रह डंपर के द्वारा सड़क पार कर रहे पाँच वर्षीय जय कुमार पिता सत्य प्रकाश को टक्कर मारकर घायल करने और बाद में जय कुमार के निधन के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक संजीदा नज़र आ रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि थाना प्रभारी बण्डोल के द्वारा दुर्घटना कारित करने वाले डंपर क्रमाँक एमपी 49जी 0884 को अपने कब्जे में लिया जाकर धारा 297, 337 भादवि, 184, 187 मोटर यान अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर जाँच आरंभ कर दी गयी है। इसके उपरांत प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इस प्रकरण में धारा 304 भादवि का इज़ाफा किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजीव पाठक के द्वारा यातायात प्रभारी राजन उईके, बण्डोल थाना प्रभारी आर.पी. गायधने के साथ घटना स्थल का मुआयना किया गया।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा यातायात प्रभारी राजन उईके एवं बण्डोल थाना प्रभारी आर.पी. गायधने को अनियंत्रित बेलगाम गति से दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

विज्ञप्ति के अनुसार फोरलेन सहित उससे जुड़ने वाली सड़कों गति नियंत्रण हेतु सूचना फलक (साईन बोर्ड) लगाने के साथ ही साथ गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) बनवाने, मोड़ पर रेडियम पट्टी आदि लगवाने के निर्देश भी दिये गये। जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस दुर्घटना से जुड़ी प्रत्येक घटना में संबंधित उत्तरदायी पक्षों को आरोपी बनाने में किसी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश भी दिये गये।

ज्ञातव्य है कि सोमवार को सुबह सड़क के दूसरे किनारे पर खड़े अपने पिता के पास जा रहे महज पाँच साल के मासूम को डंपर के द्वारा बुरी तरह रौंद दिया गया था। बच्चे को जिला अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया, बाद में उसे नागपुर रेफर कर दिया गया, जिसके बाद घायल बालक ने दम तोड़ दिया।

ग्रामवासियों के अनुसार बण्डोल क्षेत्र में गिट्टी खदानें बहुतायत में हैं। यहाँ क्रॅशर संचालकों के डंपर की आवाजाही बहुतायत में रहती है। डंपर्स की धमाचौकड़ी से इस क्षेत्र के निवासी बुरी तरह परेशान हैं। इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों में रोष और असंतोष जमकर पनप रहा है।

ग्रामीणों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि उनके द्वारा बार – बार इन डंपर्स की धमाचौकड़ी के संबंध में प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी सड़कों पर जगह – जगह गति अवरोधकों का निर्माण भी नहीं कराया गया है। ओव्हरलोड डंपर्स के द्वारा सड़कों का कचूमर निकालकर रख दिया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.