चोरों का आतंक पसरा है कान्हीवाड़ा में!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

कान्हीवाड़ा (साई)। कान्हीवाड़ा क्षेत्र में किसान इन दिनों बहुत ही परेशान दिख रहे हैं। इसका कारण किसानों के खेतों पर चोरों की वक्र दृष्टि का पड़ना है।

बताया जाता है कि चोरों के द्वारा किसानों के खेतों को निशाना बनाया जा रहा है। किसानों के खेतों में लगाये गये कृषि उपकरण, बिजली की लीड (तार), ग्रिप, पाईप आदि की चोरी लगातार हो रही है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के लगभग एक दर्जन किसान इस समस्या से ग्रसित दिख रहे हैं।

किसानों ने बताया कि उनके द्वारा इसकी लिखित शिकायत कान्हीवाड़ा थाने में किये जाने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही न होने से चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं और चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों के अनुसार उनके द्वारा खेतों में मोटर, पंप, पाईप लाईन, स्टार्टर जैसे अनेक सामनों को खेतों में खुला रखा जाता है, जिन्हें चोरों के द्वारा चुरा लिया जा रहा है।

किसानों ने कहा कि कान्हीवाड़ा पुलिस के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे उन्हें क्षति हो रही है। किसानों ने जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के ध्यानाकर्षण की जनापेक्षा व्यक्त की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.