दिन और रात का पारा शनैः शनैः लगेगा बढ़ने
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बृहस्पतिवार से मौसम का मिज़ाज पूरी तरह पटरी पर आ जायेगा। दिन और रात दोनों ही समय सर्दी का असर काफी हद तक कम ही नज़र आयेगा। हवा चलने पर भी ठंड का असर कम महसूस होगा, क्योंकि पारे में उछाल दर्ज किया जा सकता है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सिवनी सहित प्रदेश के मौसम में 2014 के बाद बदलाव होना आरंभ हो गया है। परिवर्तन के इस दौर में इस बार प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गयी। 2019 में जितनी बारिश हुई है, उतनी पिछले दो सालों में भी नहीं हुई। वहीं, ठंड का दौर भी लंबा चल रहा है। पिछले वर्षों में 10 से 12 दिन ही कोहरे की स्थिति बनती थी और कड़ाके वाली सर्दी वाले दिन (कोल्ड डे) कम रहते थे।
सूत्रों ने बताया कि इस बार कोहरा भी ज्यादा पड़ा और कोल्ड डे व सीवियर कोल्ड डे भी बढ़ गये हैं। वहीं, ठंड में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आयी है, जिसके कारण लोगों ने ठिठुरन महसूस की। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार गर्मी भी अधिक पड़ेगी। गर्मी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुँचने की उम्मीद है।
सूत्रों ने बताया कि पूर्वानुमान तो इस तरह का दिख रहा है कि फरवरी के दूसरे पखवाड़े से मौसम करवट ले लेगा है और दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है। वहीं रात का पारा भी 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। इस बीच अगर कोई सिस्टम बना तो बात अलग है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.