मौसम में ठंडक बनी रहेगी 22 तक

 

इस बार गर्मी का आगाज़ हो सकता है विलंब से!

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। सिवनी जिले में लगातार कई दिनों से मौसम बदल रहा है। लोगों को मार्च के मौसम में भी सुबह और शाम के समय स्वेटर पहनना पड़ रहा है। लगातार बन रहे सिस्टम व उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते लगातार तापमान में गिरावट आ रही है और लोगों को ठंडक का अहसास हो रहा है।

सोमवार को आकाश साफ रहने के साथ दोपहर में धूप का असर बना रहा। दिन में तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्मी का हल्की अहसास हुआ। हालांकि बर्फबारी वाले पहाड़ी इलाकों से शीतल के हवा के झौंके सोमवार को भी आते रहे। हवा के असर से सुबह और रात को हल्की सर्दी महसूस हो रही है।

शाम होते ही मौसम में बदलाव आ रहा है। आसपास के क्षेत्रों से आ रही नमी युक्त हवा और सर्द हवा मौसम में ठंड घोल रही है। शहर के उप नगरीय और बाहरी क्षेत्रों में रात से भोर तक सर्दी बनी हुई है। इससे एक-दो दिन में पारे की चाल और मौसम के मिज़ाज में फिर परिवर्तन की संभावना है।

कुछ दिनों से लगातार ही दिन भर धूप का आना जाना बना रहा, वहीं शाम होते ही फिज़ाओं में ठंडक होने लगी। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी तापमान बढ़ने की संभावनाएं कम ही हैं। मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अमूमन मार्च के महीने में पारा 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है लेकिन इस बार एक के बाद एक लगतार कई सिस्टम के बनने से मौसमी उठा पटक जारी है। इसलिये कई स्थानों पर लगातार ओले गिरने के साथ तेज बारिश हुई है। वहीं आने वाले दिनों में मौसम स्थिर रहेगा। कहीं – कहीं पर बारिश हो सकती है।

सूत्रों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ अब चक्रवाती परिचलन के रुप में पंजाब में बना हुआ है। इससे होती हुई द्रोणिका दक्षिण उत्तर प्रदेश से अब झारखण्ड तक बनी हुई है। मंगलवार 17 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमालयीन क्षेत्रों से टकरायेगा।

ऐसे में अगले 48 घण्टों तक मौसम स्थिर रहेगा लेकिन कहीं – कहीं पर बारिश की संभावना बनी रहेगी। शनिवार 21 मार्च को मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की आशंका जतायी जा रही है। साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।