आवारा मवेशियों पर पालिका का बस नहीं!

 

 

घरों में बंधे मवेशी ले जा रहे कांजी हाउस!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बाज़ार में मवेशियों की धमाचौकड़ी, सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा, रिहायशी इलाकों से लेकर हाईवे पर भी मवेशी बैठे हैं। आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने को लेकर दिया गया हाई कोर्ट का आदेश भी सिवनी में बेअसर ही साबित होता दिख रहा है।

आवारा साण्ड किसको मार दें, कहाँ सड़क पर बैठे मवेशी के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जायें कोई भरोसा नहीं है। दूध निकालकर मवेशियों को खुले में छोड़ देने वाले असंवेदनशील पशु पालकों के आगे सभी जिम्मेदार बौने साबित होते दिख रहे हैं। ऐसे कारणों के चलते इस बात की पुष्टि होती दिख रही है की सिवनी में आवारा पशुओं के पैरों तले सिस्टम आ गया है।

लोगों ने बताया कि सिवनी शहर में आवारा मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं। इन आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिये पाबंद पालिका की हाका गैंग भी निष्क्रिय ही दिख रही है। इसके अलावा आवारा श्वानों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है।

वहीं, पशु पालकों ने यह आरोप भी लगाया है कि नगर पालिका के द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने में दिलचस्पी तो नहीं ली जा रही है, इससे उलट, पशु पालकों के घरो में बंधे मवेशियों को पालिका के द्वारा खोलकर कांजी हाउस ले जाया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी संतोष शर्मा ने बताया कि उनके मवेशी उनके घर के सामने बंधे रहते हैं। बीते दिनों पालिका के द्वारा उनके घर पर बंधे पशुओं को कांजी हाऊस में ले जाया गया था, जिसे उनके द्वारा छुड़वाकर लाया गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.