बस में नहीं है पैर रखने की जगह

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। स्वाधीनता दिवस, रक्षाबंधन और कजलियां त्योहार मनाने छुट्टियों पर घर आए लोग रविवार एवं सोमवार को खासी तादाद में बस स्टैण्ड में जमा हो गए, जिससे वहां अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई।

दरअसल बसों की संख्या सीमित और यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण लोगों को टिकट हासिल करने से लेकर बसों में चढ़ने तक के लिए कतारबद्ध होना पड़ा। सबसे ज्यादा यात्री जबलपुर नागपुर की ओर यात्रा करने वाले थे, जिन्हें वहां से भी आगे अन्य शहरों के लिए रवाना होना था।

जिले के अधिकतर युवा बारहवीं कक्षा के बाद उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए जबलपुर, भोपाल, इंदौर, पूना, नागपुर सहित प्रदेश के बाहर रह रहे हैं। इसके साथ ही यहां के लोग भी बतौर सरकारी कर्मचारी प्रदेश के अनेक जिलों में पदस्थ हैं, जो रक्षा बंधन त्योहार मनाने के बाद लौट रहे थे। इनके लिए बसों में पैर रखने के लिये भी जगह नहीं थी। इनमें सबसे ज्यादा संख्या छात्रों और कर्मचारियों की थी।