बादलों के साथ हो सकती है सर्दी की आमद!

 

03 दिसंबर से तापमान लगा सकता है गोता

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। बादलों की खेप आसमान पर दिखायी दे रही है जो सर्दी को रोके हुए है। आने वाले 03 दिसंबर से सिवनी में हाड़ गलाने वाली सर्दी पड़ सकती है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से बताया कि प्रदेश में जहाँ 15 अक्टूबर से ठण्ड की शुरुआत हो जाती थी, वहीं इस साल नवंबर के अंत तक ठण्ड का कहीं अता पता नहीं लग रहा है। यहाँ तक कि सिवनी में दिन का तापमान इतना अधिक रह रहा है, कि दोपहर में किसी गर्म कपड़े तक की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।

सूत्रों ने इस बात के संकेत भी दिये हैं कि इस बार ठण्ड शायद हल्की बारिश की बूंदों के साथ आना ही आरंभ होगी। वहीं इन दिनों देश के उत्तरी क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिसके चलते वहाँ ठण्ड भी आरंभ हो चुकी है, यहाँ तक कि उत्तर प्रदेश के बागपत श्यामली सहित कई क्षेत्रों में पिछले दो दिनों की बारिश ने तापमान में अत्याधिक कमी ला दी है।

सूत्रों के अनुसार ऐसे में जब पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर चालू है और नीचे के क्षेत्र में भी बारिश के चलते ठण्डक आने लगी है, ऐसे में जल्द ही ये ठण्डी हवाएं मध्य प्रदेश में भी आ जायेंगी, लेकिन ये ठण्डक दिसंबर में ही अपना असर दिखाना आरंभ करेंगी। ऐसे में अनुमान है कि सबसे पहले ठण्ड ग्वालियर व चंबल क्षेत्र और उत्तर प्रदेश से सटे क्षेत्रों में अपना असर दिखाना आरंभ करेगी। उसके बाद ही ये प्रदेश के अन्य हिस्सों में प्रवेश करेगी।

सूत्रों ने बताया कि पल-पल बदलते मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से दो दिसंबर तक तापमान में बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं। वहीं तीन दिसंबर से मौसम का मिज़ाज बदल सकता है। तीन दिसंबर को दिन में तो ज्यादा सर्दी शायद ही महसूस हो पर रात में पारा गोता लगाकर 12 डिग्री सेलिसस तक पहुँच सकता है। 05 दिसंबर को पारा ईकाई (09 डिग्री सेल्सियस) तक पहुँच सकता है। इसके बाद रात का पारा एक बार फिर बढ़ने की उम्मीद सूत्रों ने जतायी है।

सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठण्ड लगभग गायब हो गयी है। बादलों के छाये रहने के कारण देर देर शाम के बाद ही हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। बाकी समय, हल्के गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता भी महसूस नहीं हो रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.