रेत खदान में हुआ जमकर विवाद!

 

अनेक वाहनों के टूटे कांच, हुई शिकायत

(ब्यूरो कार्यालय)

उगली (साई)। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात उगली थानांतर्गत बाघडोंगरी रेत खदान के पास खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर अज्ञात तत्वों के द्वारा उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में पुलिस को एक पक्ष की ओर से शिकायत भी मिली है।

उगली पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि यह पूरा विवाद रेत खदान से रेत उत्खनन का है। एक पक्ष को पंचायत के द्वारा रेत खनन की अनुमति प्रदाय की गयी है, वहीं, इससे नाराज़ कुछ लोगों को यह नागवार गुजर रहा था इसलिये उनके द्वारा संभवतः इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह तोड़फोड़ किसके द्वारा की गयी है, पर रेत खदान के पास खड़े डंपर्स, चार पहिया और दो पहिया वाहनों के साथ ही साथ रेत खदान के ठेकेदार के द्वारा बनाये गये अस्थायी शेड को किन्हीं तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष के द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी है, जिसमें कहा गया है कि कुछ वाहनों में आये नकाबपोश लोगों के द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि चूँकि जिस क्षेत्र में यह घटना घटी वहाँ न तो सीसीटीवी कैमरे थे और न ही पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, इसलिये विवेचना के उपरांत ही यह पता लग सकेगा कि यह तोड़फोड़ की घटना किसके द्वारा कारित की गयी है। पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है।

एक शिकायत मिली है, जिस पर जाँच की जा रही है. कुछ वाहनों के शीशे टूटने की जानकारी भी मिली है. जाँच के उपरांत ही पूरी बात बतायी जा सकेगी.

श्री पटले,

थाना प्रभारी,

उगली.

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.