(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अपह्त हुए बालक, बालिकाओं की तलाश एवं आरोपी की गिरफ्तारी करवाने हेतु 2000 रूपये प्रति प्रकरण अनुसार कुल 15 प्रकरणों में कुल 30 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गयी है।
थानावार अपह्त बालक बालिकाओं की जानकारी देते हुए बताया गया है कि थाना बरघाट ग्राम आष्टा की 17 वर्षीय कु.वंदना पिता दिनेश पंचेश्वर, थाना कान्हीवाड़ा ग्राम जावना की 16 वर्षीय कु.गीता पिता मंगल सिंह धुर्वे, थाना धूमा ग्राम नागटोरिया की 16 वर्षीय कु.अनिता पिता तुलसी राम बरमैया, थाना आदेगाँव ग्राम भडारदेव की 17 वर्षीय कु.हेमलता पिता शोभाराम टेकाम, थाना छपारा ग्राम तिनसा की 17 वर्षीय कु.संगीता पिता ब्रजकुमार बरकड़े, थाना छपारा ग्राम बकोड़ा सिवनी की 17 वर्षीय कु.वंदना पिता दिनेश परते, थाना उगली ग्राम पटबर्रा की 17 वर्षीय कु.शाहीना पिता रसीद अली, थाना सिवनी बारापत्थर निवासी 16 वर्षीय कु.जीनत पिता स्व.भुरू खान, थाना लखनवाड़ा ग्राम ढाना की 17 वर्षीय कु.पंचवटी पिता दिनेश वर्मा, थाना कान्हीवाड़ा ग्राम उमरिया की 17 वर्षीय कु.रजनी पिता केसरी बिसेन, थाना लखनादौन अयोध्या बस्ती निवासी 15 वर्षीय कु.रानी उर्फ शकुन पिता प्रकाश डहेरिया, थाना धनौरा ग्राम बरेली की 15 वर्षीय कु.पवनबती पिता सुखचौन, थाना छपारा ग्राम सादक सिवनी का 01 वर्ष 06 माह सिद्धांत पिता कृष्ण कुमार भारद्वाज एवं थाना धनौरा ग्राम लावेसर्रा की 17 वर्षीय कु.दीप्ति पिता परमानंद गुनगे अपह्त प्रकरणों पर 2-2 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गयी है।
—————————————-

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.