खड़े कंटेनर से टकराई जीप, बिहार के तीन मजदूरों की मौत

(ब्‍यूरो कार्यालय)

बंडोल (साई)। जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 7 पर स्थित आलोनिया टोल प्लाजा में मंगलवार की अल सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। मजदूरों से भरी एक तूफान जीप वाहन टोल प्लाजा में खड़े कंटेनर में जा घुसा। हादसे में तीन मजदूरों की मौके में मौत हो गई और 11 घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत अलोनिया टोल प्लाजा में मंगलवार सुबह करीबन 4:10 बजे फोर्स तूफान वाहन क्रमांक एमएच 10 सीएक्स 1257 जिससे मजदूर काम करने बिहार व झारखंड से महाराष्ट्र सावनेर जा रहे थे जो कि अलोनिया टोल प्लाजा में खड़े वाहन कंटेनर क्रमांक सीजे -01 एचटी-1109 में पीछे जा घुसा। जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। घायलों को बंडोल 100 डायल थाना स्टाफ एवं टोल प्लाजा कर्मचारियों की मदद से तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की मौत

1. डबलू कुमार दास पिता बासकी दास उम्र 23 वर्ष थाना खुली डमर बिहार।

2. सरजू दास पिता लोचन दास उम्र 45 वर्ष ग्राम उदालखूट थाना कटोरिया जिला बांका बिहार।

3. तीतू उर्फ मिथलेश दास पिता अर्जुन दास उम्र 30 वर्ष ग्राम उदालखूट थाना कटोरिया जिला बांका बिहार तीनो की मौके पर मौत हो गई है।

हादसे में घायलों के नाम

– जोगिंदर पिता बासोदास जाति चमार उम्र 27 वर्ष निवासी बांका बिहार ।

– उत्तम प्रकाश पिता जियालाल दास उम्र 27 वर्ष निवासी बदरा थाना सिमरिया जिला रीवा मध्य प्रदेश ।

– पप्पू पिता गोवर्धन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी बांका बिहार ।

– गुड्डू पिता सुखदेव दास उम्र 30 वर्ष निवासी बांका बिहार ।

– खूबलाल पिता गिनोदास उम्र 19 वर्ष निवासी बांका बिहार ।

– चुनमुन पिता सरजू यादव उम्र 35 वर्ष जिला देवधर झारखंड ।

– खूबलाल पिता बिरजू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी बांका बिहार।

– दीपू पिता उमेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी बांका बिहार व अन्य तीन घायल शामिल है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.