जिला चिकित्सालय में तीन मॉडल ऑपरेशन थिएटर प्रारंभ

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नेशनल हेल्थ मिशन की सहायता से जिला चिकित्सालय में तीन मॉडल ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया गया है जिसका शुभारंभ कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा शनिवार 08 फरवरी को किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्यामबीर, सिविल सर्जन डॉ.वी.के. नावकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

शनिवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर प्रवीण सिंह के प्रयासों से जिला चिकित्सालय में तीनों आधुनिक ऑपरेशन थिएटर प्रारंभ हो जाने से अब जिले वासियों को महानगरों के कॉर्पाेरेट हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। यह तीनों ओ.टी. एयर कंडीशनर, एचईपीए फिल्टर, स्वचालित कंट्रोल पैनल युक्त होने के साथ ही आधुनिक तकनीकों से लैस हैं। इससे विभिन्न प्रकार के प्रसूति महिला एवं स्त्री रोग तथा हड्डी रोग से संबंधित ऑपरेशन जिले में ही कुशलता से किये जा सकेंगे साथ ही इनमें मरीज़ों में संक्रमण का खतरा भी न्यूनतम होने से मरीज़ों को सुविधा रहेगी।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.